तीसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (9 जुलाई) चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (9 जुलाई) चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया.
बता दें, भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया और टी20 सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली.
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 17.1 ओवर में 84 रन पर ही सिमट गई थी.
जिसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 10.5 ओवर में इसे हासिल कर लिया.
इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 25 गेंदों पर नाबाद 27 रन और स्मृति मंधाना ने 40 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए.
वहीं, भारत की ओर से ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर ने 3.1 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्चे और 4 विकेट हासिल किए. जबकि राधा यादव ने 3 विकेट लिए.
बता दें, साउथ अफ्रीकी टीम वनडे, टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए भारत आई थी लेकिन तीनों फॉर्मेट में उसे सिर्फ एक ही जीत मिली.
बता दें, इस सीरीज से पहले टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 3-0 से साउथ अफ्रीका का सफाया किया था. जिसके बाद एकमात्र टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम ने जीत अपने नाम की थी.
{{ primary_category.name }}