ईशांत शर्मा का बर्थडे आज, जानिए कैसा रहा उनका करियर?
टीम इंडिया के मशहूर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आज (2 सितंबर) 36 साल के हो गए हैं। तो आइए इस खास मौके पर ईशांत के करियर पर नजर डालते हैं।
टीम इंडिया के मशहूर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आज (2 सितंबर) 36 साल के हो गए हैं। तो आइए इस खास मौके पर ईशांत के करियर पर नजर डालते हैं।
ईशांत शर्मा का जन्म 2 सितंबर, 1988 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट से की थी।
ईशांत ने 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। अपनी सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों को चारों खाने चित करने का माद्दा रखने वाले ईशांत ने अपने करियर में कई यादगार पल दिए हैं।
ईशांत शर्मा ने 2007 में भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच खेला था। ईशांत ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं।
ईशांत ने वनडे में 115 विकेट और टी20 में 8 विकेट लिए हैं। जबकि टेस्ट में उनके नाम 311 विकेट हैं। फिलहाल ईशांत IPL में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं। अब तक IPL में उनके नाम 110 मैचों में 92 विकेट है।
आपको बता दें, ईशांत शर्मा भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, कपिल देव ने भी 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन वह बतौर ऑलराउंडर खेलते थे।
ईशांत ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 25 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। जबकि उन्होंने आखिरी वनडे मैच 23 जनवरी 2016 में खेला था। वहीं बात अगर टी20 की करे तो आखिरी मैच साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
ईशांत शर्मा ने साल 2016 में प्रतिमा से शादी की थी। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया था। उनकी पत्नी प्रतिमा बास्केटबॉल प्लेयर रह चुकीं हैं।
{{ primary_category.name }}