ICC चेयरमैन बनने वाले 5वें भारतीय हैं जय शाह, जानिए उनसे पहले कौन-कौन संभाल चुके हैं पद?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह अब ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के नए चेयरमैन बन चुके हैं। उन्हें 27 अगस्त को निर्विरोध ICC का चेयरमैन चुना गया है।

कब से संभालेंगे पद?

अब तक BCCI सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे जय शाह 1 दिसंबर, 2024 से ICC चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे। वह ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे।

सबसे यंग ICC चेयरमैन

खास बात ये है कि ICC के नए चेयरमैन का ऐलान होते ही 35 वर्षीय जय शाह ने इतिहास रच दिया है। वह सबसे यंग ICC चेयरमैन बनने वाले शख्सियत बन गए हैं।

5वें भारतीय

आपको बता दें कि जय शाह ICC के चेयरमैन बनने वाले पहले नहीं बल्कि 5वें भारतीय हैं। तो आइए जानते हैं कि इससे पहले कौन भारतीय यह पद संभाल चुके हैं?

जगमोहन डालमिया

सबसे पहले जगमोहन डालमिया ICC के चेयरमैन बनने वाले भारतीय बने थे। उन्होंने 1997 से 2000 तक ICC चैयरमैन का पद संभाला. बता दें कि 21 सितंबर, 2015 को उनका निधन हो चुका है।

शरद पवार

फिर राजनेता शरद पवार ICC चेयरमैन बनने वाले दूसरे भारतीय बने। उन्होंने 2010 से 2012 तक इस पद पर काम किया था। ICC में पद संभालने से पहले वह BCCI के अध्यक्ष (2005 से 2008) भी रहे थे।

एन श्रीनिवासन

बता दें कि मशहूर बिजनेसमैन और चेन्नई सुपर किंग्स के सहमालिक एन श्रीनिवासन भी ICC चेयरमैन का पद संभाल चुके हैं। उन्होंने 2014-15 तक ICC चेयरमैन के रूप में काम किया।

शशांक मनोहर

BCCI के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर भी आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं। ICC चेयरमैन के रूप में शशांक मनोहर का कार्यकाल 2015 से 2020 तक चला था।