WWE से जॉन सीना ने किया संन्यास का ऐलान
WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) इतिहास के स्टार रेसलर और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) इतिहास के स्टार रेसलर और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
टोरंटो में मनी इन द बैंक प्रीमियम के लाइव इवेंट में जॉन सीना ने संन्यास से जुड़ा अपडेट देकर लोगों को चौंका दिया.
सीना ने उस इवेंट में कहा कि रेसलमेनिया 2025 में वो अपना आखिरी मैच खेलेंगे और उसके बाद वो रिटायर हो जाएंगे.
इस दौरान जॉन सीना ने एक न्यू टी-शर्ट पहनी थी जिसपर लिखा था- 'द लास्ट टाइम इज नाउ'. संन्यास की घोषणा करते हुए जॉन इमोशनल भी हो गए थे.
आपको बता दें, WWE में जॉन सीना की एंट्री साल 2001 में हुई थी और उनका अब तक का करियर काफी शानदार रहा है.
47 साल के जॉन सीना ने सबसे ज्यादा बार WWE चैंपियनशिप को जीता है और कई मामले में वो नंबर वन पर भी रहे हैं.
बता दें कि रेसलिंग के अलावा जॉन ने कुछ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और उन्होंने कुछ किताबें भी लिखी हैं.
आपको बता दें, जॉन सीना को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है लेकिन अब कुछ समय बाद आप उन्हें WWE में खेलते नहीं देख पाएंगे.
{{ primary_category.name }}