रेसलर अमन सहरावत की उपलब्धियों और रिकॉर्ड्स के बारे में जानिए!

9 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 के ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को भारत के पहलवान अमन सहरावत ने 13-5 से हराकर इतिहास रच दिया है.

57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में...

बता दें, भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है.

सबसे युवा खिलाड़ी

अमन ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें, अमन ने पिछले महीने ही 21 साल पूरे किए थे और वह इतनी कम उम्र में ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए.

एकमात्र भारतीय पहलवान

खास बात ये है कि अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान थे. अमन ने नेशनल ट्रायल्स में दिग्गज पहलवान रवि दहिया को हराया था.

कुश्ती करियर की शुरुआत

आपको बता दें, अमन सहरावत के कुश्ती करियर की शुरुआत 2019 में हुई जब उन्होंने एशियाई कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. फिर उन्होंने 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चैंपियनशिप खिताब जीता और लाइमलाइट में आए.

2022 में...

इसके बाद अमन ने 2022 में अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय के रूप में इतिहास रचा और एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल भी हासिल किया.

अन्य मेडल

फिर अमन ने साल 2023 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया. और जनवरी 2024 में उन्होंने जागरेब ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता.

बड़ी उपलब्धि

एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में, अमन ने इस्तांबुल में विश्व कुश्ती ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के माध्यम से 2024 ओलंपिक में भारत के लिए स्थान अर्जित किया.