क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की कितनी है नेटवर्थ? जानकर चौंक जाएंगे आप!

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव आज (14 सितंबर) अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो आइए इस मौके पर जानते हैं कि उनकी कुल नेट वर्थ क्या है और वह किन जरियों से कमाई करते हैं?

टोटल नेटवर्थ

पिछले चार साल में सूर्या की नेटवर्थ में बहुत ही तेजी से इजाफा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल सूर्यकुमार यादव 60 से 65 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के मालिक हैं।

BCCI सालाना देती है 3 करोड़

बता दें कि सूर्यकुमार यादव को BCCI ने ग्रेड-बी का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। नतीजन, बोर्ड सालाना उन्हें 3 करोड़ रुपये देता है। इसके अलावा उन्हें हर वनडे के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए तीन लाख रुपये फीस भी मिलती है।

IPL फीस

वहीं IPL में सूर्या फिलहाल मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं. जानकारी के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस सालाना 9 करोड़ रुपये देती है।

ब्रांड एंडोर्समेंट

सूर्यकुमार यादव कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं। वह जियो सिनेमा, रॉयल स्टैग, यूनीस्कॉलर्स, मैक्सिमा स्मार्टवॉच, रिबॉक, ड्रीम11, पिंटोला, बोल्ट ऑडियो और एएस कंपनी के विज्ञापन करते हैं, जिससे वह ढेर सारा पैसा कमाते हैं।

प्रति विज्ञापन फीस

साल 2022 तक सूर्यकुमार यादव की प्रति विज्ञापन फीस सालना 65 लाख रुपये थी, लेकिन फिलहाल वह प्रति ब्रांड करीब 2 करोड़ रुपये सालाना फीस वसूलते हैं।

सूर्या के पास हैं 10 गाड़ियां

सूर्या गाड़ियों के बहुत शौकीन हैं। उनके पास मर्सिडीज-बेंज, रेंज रोवर वेलार, ऑडी ए-6, निसान जोंगा, मर्सिडीज-बेंज GLS 400 D, BMW 5 सीरीज 53Od M Sport, हुंडई I20, फॉर्चूनर और मिनी कूपर S को मिलाकर करीब दस गाड़ियां हैं।

आलीशान मकान के मालिक

आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव मुंबई के चेंबूर इलाके में अनुशक्ति नगर में एक लग्जरी अपार्टमेंट के मालिक हैं। जिस मकान में वह रहते हैं उसकी कीमत फिलहाल 8-10 करोड़ रुपये के बीच है।