जानिए, पहलवान विनेश फोगाट की लाइफ स्टोरी!

दरअसल, भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई होने के बाद संन्यास ले लिया है. तो आइए जानते हैं उनकी लाइफ स्टोरी.

विनेश का जन्म

विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के बलाली गांव में हुआ था. बता दें, विनेश का जन्म भारत के सबसे प्रसिद्ध कुश्ती परिवार (महावीर सिंह) में हुआ.

महावीर सिंह का बड़ा योगदान

विनेश के ताऊ महावीर सिंह ने फोगाट बहनों को बहुत कम उम्र से ही इस खेल से परिचय करा दिया था. विनेश भी अपनी चचेरी बहनों गीता फोगाट और बबीता कुमारी के नक्शेकदम पर चल पड़ीं.

पिता का निधन

लेकिन महज 9 साल की उम्र में विनेश के पिता का अचानक निधन हो गया. फिर ताऊ जी ने अपनी बेटियों के साथ विनेश को भी कुश्ती सिखानी शुरू की. लड़कियों को पहलवानी सिखाने पर फोगाट परिवार को समाज में ताने दिए जाते थे, लेकिन किसी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

देश का नाम किया रोशन

बता दें, विनेश ने बड़े-बड़े टूर्नामेंट में देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों के अलावा एशियाई खेल, विश्व चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप में तिरंगा लहराया है.

पहला बड़ा मेडल

2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश फोगाट ने अपना पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता. इसके बाद उन्होंने 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल हासिल किया.

एशियन चैंपियनशिप में...

विनेश फोगाट ने एशियन चैंपियनशिप 2013, 2016, 2019 और 2020 में ब्रॉन्ज मेडल, जबकि एशियन चैंपियनशिप 2015, 2017 और 2018 में सिल्वर मेडल और फिर एशियन चैंपियनशिप 2021 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

एक योद्धा

बता दें, विनेश ने वर्ल्ड चैंपियनशिप की मैट पर 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. ये कामयाबी उन्हें साल 2019 और 2022 में मिली थी. विनेश के इस मुकाम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है. वह सिर्फ कुश्ती के मैट पर नहीं, बल्कि निजी जीवन में भी एक योद्धा रही हैं.