जानिए, स्कॉटलैंड-इंग्लैंड सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का शेड्यूल
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया को सितंबर में स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन टी20, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं.
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया को सितंबर में स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन टी20, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं.
ऐसे में इस दौरे को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 जुलाई को टीम का ऐलान कर दिया है.
शेड्यूल के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 सितंबर से 7 सितंबर के बीच तीन टी20 मैच खेलेगी.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 11 सितंबर से 15 सितंबर के बीच खेली जाएगी.
फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज 19 सितंबर से 29 सितंबर के दौरान खेली जाएगी.
बता दें, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मिचेल मार्श टी20 सीरीज के साथ वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे.
स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा को शामिल किया गया है.
वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क और एडम जम्पा हैं.
{{ primary_category.name }}