43 साल के हुए धोनी, जानिए उनकी नेटवर्थ!

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का आज (7 जुलाई) जन्मदिन है. बता दें, उनका जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था.

धोनी की नेटवर्थ

महेंद्र सिंह धोनी की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे करीब 1040 करोड़ रुपये के मालिक हैं. इसमें क्रिकेट से होने वाली कमाई के अलावा विभिन्न कंपनियों के ब्रांड एंडोर्समेंट, तमाम स्टार्टअप्स में किए गए उनके निवेश से आने वाले रिटर्न, समेत अन्य व्यवसाय से होने वाली आय शामिल है.

IPL से करोड़ों की कमाई

आपको बता दें, धोनी IPL टीम CSK में खेलने के लिए 12 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. बीते 17 IPL सीजन में उन्होंने सिर्फ क्रिकेट के जरिए ही करीब 200 करोड़ रुपये कमाए हैं.

धोनी की मासिक आय

क्रिकेट खेलने के साथ और विज्ञापन के अलावा उन्होंने कई स्पोर्टिंग और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर बिजनेस फर्मों में निवेश किया हुआ है. उनकी अनुमानित मासिक आय करीब 4 करोड़ रुपये है.

सबसे बड़े टैक्सपेयर

आपको बता दें कि धोनी झारखंड राज्य में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले टैक्सपेयर हैं. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री के बाद से धोनी लगातार झारखंड के सबसे बड़े टैक्सपेयर बने हुए हैं.

इन कंपनियों को करते हैं एंडोर्स

TAM AdEx की रिपोर्ट की मानें तो धोनी लगभग 30 मशहूर ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करते हैं. इनमें मास्टरकार्ड, जियो सिनेमा, स्किपर पाइप, फायर-बोल्ट, ओरियो, गल्फ ऑयल, अनएकेडमी, भारत मैट्रिमोनी, नेटमेड्स और ड्रीम 11 जैसी कंपनियां शामिल हैं.

स्टार्टअप्स में निवेश

धोनी के निवेश की बात करें तो उन्होंने कई स्टार्टअप्स में अपना निवेश किया हुआ है. उनके निवेश वाली फर्मों में Khatabook, प्री-ओन्ड कार ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Cars24, प्रोटीन फूड स्टार्टअप शाका हैरी और ड्रोन सर्विसेज स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस शामिल हैं.

अन्य सोर्स

इसके अलावा धोनी का अपना क्लोथ ब्रांड ‘सेवन’ और टेक कंपनी ‘रन एडम’ है. साथ ही धोनी फुटबॉल टीम चेन्नईयिन एफसी, माही रेसिंग टीम इंडिया और फील्ड हॉकी टीम रांची रेंज के को-ऑनर भी हैं.