मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी!

भले ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक खास कमाल अपने इंटरनेशनल करियर में कर दिखाया है।

तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन

बता दें कि मोहम्मद रिजवान पिछले 5 साल में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं।

पिछले 5 साल में

मोहम्मद रिजवान ने पिछले 5 साल में सभी फॉर्मेट को मिलाकर अब तक कुल 154 पारी खेली है, जिसमें उन्होंने कुल 6012 रन बनाए हैं। इस दौरान 50 बार रिजवान ने 50 से ज्यादा का स्कोर करने में सफलता हासिल की है।

इन विकेटकीपरों को पछाड़ा

ऐसा कर मोहम्मद रिजवान ने जोस बटलर, क्विंटन डीकॉक, ऋषभ पंत और कुसाल मेंडिस जैसे विकेटकीपरों को पछाड़ दिया है।

डिकॉक का प्रदर्शन

आपको बता दें, साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने इस समय के दौरान 118 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4453 रन बनाए हैं।

बटलर का प्रदर्शन

वहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने पिछले पांच सालों में अब तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 127 मैचों में 4055 रन बनाए हैं।

पंत का प्रदर्शन

जबकि टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इस दौरान 104 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 3066 रन बनाए हैं।

मेंडिस का प्रदर्शन

वहीं, श्रीलंका के विकेटकीपर कुसाल मेंडिस ने 94 पारी इस दौरान खेले हैं और 2905 रन बनाए हैं। यानी रिजवान बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले 5 सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।