ताशकंद, 1 मई, 2023: अनुभवी और कुशल मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन (Mohd Hussamuddin) ने सोमवार को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में जारी आईबीए मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत के साथ भारत के अभियान की शुरुआत की।
राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार कांस्य पदक जीत चुके हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने अपने पहले मुकाबले में मैसेडोनिया के एलेन रुस्तमोव्स्की के खिलाफ 5-0 के एकतरफा अंतर से जीत हासिल की। तेलंगाना में जन्मे इस मुक्केबाज ने बाउट की सतर्क शुरुआत की लेकिन मैसेडोनियन मुक्केबाज पर अपना प्रभुत्व जमाने के लिए बाद में शानदार तरीके से गियर बदले और जमकर मुक्के बरसाए।
ये भी पढ़ें- LSG vs RCB: बैंगलोर ने लखनऊ को घर पर रौंदा, पिछली हार का बदला भी लिया
ताकत की किया सही उपयोग
अपनी ताकत और उच्च तकनीकी दक्षता का उपयोग करते हुए हुसामुद्दीन कई सटीक मुक्के मारने में सफल रहे और इस तरह वह सर्वसम्मत फैसले के साथ मुकाबला जीतने में सफल हुए।
हालांकि, 60 किग्रा भार वर्ग में भारत के वरिंदर सिंह उज्बेकिस्तान के मुजीबिलो तुर्सुनोव के खिलाफ हार गए। वरिंदर को 0-5 के अंतर से हारकर मिली और वह प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
मंगलवार को, टोक्यो ओलंपिक और 2019 एशियाई चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके आशीष चौधरी और पहली बार विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हर्ष चौधरी अपने पहले मुकाबलों के लिए रिंग में उतरेंगे। आशीष (80 किग्रा) का सामना ईरान के मेसम घेशलाघी से होगा जबकि हर्ष (86 किग्रा) का सामना ऑस्ट्रेलिया के बिली मैकलिस्टर से होगा।
13 सदस्यीय दल
बीएफआई ने इस चैंपियनशिप के लिए 13 सदस्यीय दल को मैदान में उतारा है। इस चैंपियनशिप में 107 देशों के 538 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं, जिनमें कई ओलंपिक पदक विजेता भी शामिल हैं।
जहां तक इस चैंपियनशिप में अब तक भारतीयों के प्रदर्शन की बात है तो कुल सात भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने पदक जीते हैं। अब ताशकंद में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देश के प्रतिभाशाली मुक्केबाज इस संख्या को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।
ये भी पढ़ें- LSG vs RCB: इकाना स्टेडियम में विराट-गंभीर के बीच हुई कहासुनी, जानें क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें: WTC final से पहले रोहित-द्रविड़ की मुश्किलें बढ़ीं, उमेश के बाद ये स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल