वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप ((World Athletics Championship) में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतते हुए एक नया इतिहास रच दिया। हंगरी के बुडापेस्ट में खेली गई इस चैम्पियनशिप में रविवार देर रात हुए फाइनल में गोल्ड जीतने के बाद कुछ ऐसा किया, जिससे उन्होंने गोल्ड के साथ-साथ सभी का दिल भी जीत लिया।
ये भी पढ़ें: AB de Villiers ने कहा नंबर 4 पर विराट ही बेस्ट, चहल के न होने से निराश
नीरज ने गोल्ड के साथ जीता दिल भी
Neeraj Chopra called Arshad Nadeem for this beautiful click. Spread love not hate Between neighbours 🇵🇰❤️🇮🇳 https://t.co/SyWeddOvne
— ZaiNii💚 (@ZainAli_16) August 27, 2023
जेवलिन थ्रोअर नीरज ने सिर्फ गोल्ड ही नहीं जीता, बल्कि अपने शानदार व्यवहार से सभी का दिल भी जीत लिया। हुआ यूँ कि जब नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता, तो उसके बाद उनका फोटो शूट किया गया, जब उनका फोटोशूट किया जा रहा था, तो अपने कड़े प्रतिद्वंदी और दोस्त पाकिस्तान के अशरफ नदीम को भी साथ ले लिया। अशरफ नदीम जोकि नीरज का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होने भी नीरज के बुलाने पर पहुँचने में देर नहीं की। नीरज ने अपनी इस कोशिश से सभी का दिल जीत लिया।
इसके बाद जब उनकी एक स्थानीय महिला फैन उनसे आटोग्राफ लेने आई, जो अच्छी हिन्दी बोल रही थी, नीरज उस महिला फैन को आटोग्राफ देने के लिए तैयार हो गए, लेकिन जब उस महिला फैन ने आटोग्राफ के लिए भारतीय तिरंगा आगे किया, तो नीरज ने तिरंगे पर आटोग्राफ देने से इंकार कर दिया। बल्कि इसके बजाय उस फैन की टी शर्ट पर आटोग्राफ दिया।
This is Neeraj Chopra, Olympic Gold Medalist.
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) August 28, 2023
After winning the #WorldAthleticsChamps in Budapest yesterday, A hungarian fan came to him with an Indian flag and asked him to sign it for her.
Subedar Neeraj Chopra humbly denied and said “ Sorry Mam, it is a violation of my flag… pic.twitter.com/mc7afI6h4e
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 के लिए Afghanistan टीम घोषित, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
ऐसे बने नीरज गोल्ड विजेता
The moment Neeraj Chopra created history and became the first Indian to win Gold at World Athletics Championships.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 27, 2023
Neeraj is India's pride...!! 🇮🇳 pic.twitter.com/OI9p97iCKa
चैम्पियनशिप के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने हालांकि अपनी पहली कोशिश में फाउल किया। लेकिन फिर नीरज ने शानदार वापसी करते हुए अपने अगले 5 प्रयासों में 88.17, 86.32, 84.64, 87.73, 83.98 मीटर दूर भाला फेंका। उनके दूसरे प्रयास में 88.17 स्कोर ने उन्हें गोल्ड मेडल दिलाया। बचपन में लोगों के मोटा कहकर मजाक उड़ाने के कारण पतले होने के लिए एथलीट बनने वाले नीरज ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसे अब तक कोई और नहीं कर सका है।
ये भी पढ़ें: Virendra Sehwag ने बताया विश्व कप में, कोहली नहीं इनके होंगे ज्यादा रन
प्रतियोगिता में पाकिस्तान के अशरफ नदीम (Ashraf Nadeem) ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 87.82 मीटर के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं भारत के दो और एथिलीटों किशोर जेना और डीपी मनु ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 6 में स्थान हासिल किया।