करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं नीरज चोपड़ा, जानिए उनका नेटवर्थ!

भारत को टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड और पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल दिलाने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ करोड़ों रुपये में है. तो आइए जानते हैं उनकी कुल संपत्ति कितनी है?

कुल नेट वर्थ

बता दें, नीरज चोपड़ा देश के सबसे अमीर एथलीट्स में से एक हैं. Indiatime.com की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी नेट वर्थ जुलाई, 2024 तक 4.5 मिलियन डॉलर यानी 37.6 करोड़ रुपये है.

सालाना सैलरी

आपको बता दें कि अलग-अलग प्रतियोगिताओं के जरिए उन्हें सालाना 4 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. खास बात ये है कि यह उनकी कमाई का केवल 10 फीसदी हिस्सा है.

ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए

नीरज चोपड़ा की सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए होती है. वे कई कंपनियों के लिए ऐड करते हैं. ऐसा दावा है कि जिन खिलाड़ियों को ऐड से कमाई होती है, उनमें नीरज चोपड़ा का नाम विराट कोहली के बाद आता है.

इन ब्रांड्स का एंडोर्समेंट

बता दें कि नीरज चोपड़ा JSW Sports, Omega, Mobil India, Limca, TATA AIA Life Insurance MuscleBlaze, Nike और Under Armour जैसे कई ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करते हैं.

हरियाणा में आलीशान घर

24 दिसंबर, 1997 को हरियाणा के पानीपत जिले में जन्में नीरज चोपड़ा का वहां एक आलीशान तीन मंजिला घर है. उनके पिता सतीश कुमार पेशे से किसान हैं, जबकि मां (सरोज देवी) हाउसवाइफ हैं.

महंगी कारों का शौक

नीरज चोपड़ा को महंगी कारों का भी शौक है. उनके पास एक Mahindra XUV 700 है, जिसे महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने खुद उन्हें गिफ्ट किया है.

कार कलेक्शन

इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में Ford Mustang GT, Range Rover Sport, Toyota Fortuner और Mahindra Thar जैसी शानदार गाड़ियां भी शामिल हैं.