इंडिया (India) के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने आज एक और कारनामा कर दिया है। नीरज चोपड़ा ने स्वीडन के बुडापेस्ट में खेली जा रही वर्ल्ड चैम्पियनशिप (World Championship) में आज बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रविवार को होने वाले फाइनल में तो अपनी जगह पक्की कर ही ली, साथ ही अपने लाजवाब प्रदर्शन के दम पर 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के लिए भी क्वालिफाई कर लिया।
ये भी पढ़ें: Ravi Shastri ने सुलझाई नंबर 4 की गुत्थी, Kohli को खिलाने की दी सलाह
नीरज चोपड़ा का लाजवाब प्रदर्शन
88.77m in First attempt.... 🤌✨️🔥 This man is something else...👀#NeerajChopra pic.twitter.com/sfFAmnlYKm
— NirVana🌟 (@Khayaalii) August 25, 2023
वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली ही कोशिश में 88.77 मीटर दूर भाला फेंककर रविवार को खेले जाने वाले प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वर्ल्ड चैम्पियनशिप का आयोजन इस समय स्वीडन के बुडापेस्ट में हो रहा है। केवल इतना ही नहीं नीरज चोपड़ा ने इस यादगार परफ़ोर्मेंस के आधार पर पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया।
ये भी पढ़ें: Asia Cup के लिए Team India Squad का ऐलान, अय्यर और राहुल की हुई वापसी
Neeraj Chopra qualifies for the Paris Olympics by entering the World Championships final with an 88.77m throw.
— Manjeet Singh Ghoshi (@ghoshi_manjeet) August 25, 2023
The Golden Arm Of #NeerajChopra#NeerajChopra congratulations 🎉🎉 pic.twitter.com/Cs7ygFJZcw
अब वो अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल के लिए आशा की नई बनकर उतरेंगे। उनके पास अपना दूसरा ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने का अवसर होगा। इससे पहले वो 2020 के टोक्यो ओलपिक में भी भारत को गोल्ड मेडल दिला चुके हैं। 2024 के ओलंपिक गेम्स फ्रांस के पेरिस में आयोजित किए जाएंगे। पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होगा।
ये भी पढ़ें: नई पिच पर उतरेंगे ग्रेट Sachin Tendulkar, अब इस भूमिका में आएंगे नजर
शानदार रहा है नीरज चोपड़ा का करियर
BREAKING: Neeraj Chopra qualifies for the Paris Olympics by entering the World Championships final with an 88.77m throw.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 25, 2023
Pride of the nation🇮🇳
|#NeerajChopra| pic.twitter.com/seQjWO3FkX
स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज से सिर्फ ओलंपिक ही नहीं रविवार को एक और गोल्ड की उम्मीद लगाई जा रही है। इसकी वजह ये है कि नीरज चोपड़ा का अगर करियर देखें तो अब तक शानदार रहा है। उन्होंने ओलंपिक, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों सहित कई और प्र्तियोगिताओं में भी भारत को गोल्ड मेडल दिलाया हुआ है। इसलिए अगर उन्हें गोल्डन बॉय कहा जाए तो गलत नहीं होगा।