टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान, देखिए स्क्वॉड!
दरअसल, न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसके लिए 12 अगस्त को 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है.
दरअसल, न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसके लिए 12 अगस्त को 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है.
बता दें, पहले न्यूजीलैंड की टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है. ये मैच भारत के ग्रेटर नोएडा में होना है. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम जल्द ही भारत का दौरा करने वाली है.
इसके बाद न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका के साथ होगा. श्रीलंका के साथ कीवी टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
आपको बता दें, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से न्यूजीलैंड के लिए ये दोनों टेस्ट सीरीज बेहद अहम है. न्यूजीलैंड की टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है.
अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी टिम साउदी को मिली है, जबकि टॉम लैथम को उपकप्तान बनाया गया है.
अफगानिस्तान और श्रीलंका टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की टीम में टिम साउदी, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन और विल यंग को शामिल किया गया है.
बता दें, भारतीय उपमहाद्वीप की परिस्थितियां हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही हैं. इसी वजह से टीम में पांच (मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, माइकल ब्रेसबेल और ग्लेन फिलिप्स) स्पिन विकल्प रखे गए हैं.
टीम का ऐलान करने के बाद न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “यह हमेशा अच्छा होता है जब युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के जरिए टीम में जगह बनाते हैं और मैं जानता हूं कि विल और बेन टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियों के लिए वास्तव में उत्सुक हैं.”
{{ primary_category.name }}