IBA World Boxing Championships 2023, World Boxing Championship: महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Boxing Championship 2023) में देश को दूसरा मेडल मिल गया है। नीतू घणघस (Nitu Ghanghas) ने जहां 45-48 किग्रा भारवर्ग में तो वहीं स्वीटी बूरा (Saweety Boora) ने 75-81 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इसके अलावा निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन ने भी फाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में कम से कम दो सिल्वर मेडल तो तय हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: R Ashwin ने बताया, विश्वकप में कैसा रहेगा Virat Kohli का प्रदर्शन
रोमांचक रहा मुकाबला
महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वीटी बूरा ने गोल्ड मेडल कप कब्जा जमाया। 75-81 किलोग्राम भारवर्ग में उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्वीटी ने चीन की लिना वोंग को मात दी। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मुकाबले के शुरुआती दो राउंड में स्वीटी ने 3-2 की बढ़त बना ली थी। वहीं तीसरे राउंड के बाद फैसला रिव्यू के लिए गया और रिजल्ट स्वीटी के पक्ष में आया। भारत को आज के दिन प्रतियोगिता में दूसरा गोल्ड मेडल मिला है। इससे पहले नीतू घणघस ने 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में मंगोलियाई पहलवान को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया। उन्होंने मंगोलिया की लुत्साइखान को मात दी। दोनों के बीच यह मैच भी काफी रोमांचक रहा। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तानसेत्सेग को 5-0 से हराया और न्यूनतम भार वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: WPL 2023: DCW vs MIW के बीच फाइनल; जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
5-0 से जीता पहला राउंड
भिवानी की 22 वर्षीय बॉक्सर 5-0 से पहला राउंड लेने में सफल रही। उन्होंने दूसरे दौर की शुरुआत सीधे प्रहारों की एक सीरीज के साथ की। दोनों मुक्केबाजों ने करीबी रेंज से खेला और तेज-तर्रार बाउट में काफी पकड़ बनाई और नीतू को दूसरे राउंड के अंत में जीत हासिल करने के लिए पेनल्टी कटौती दी गई। अंतिम तीन मिनट में नीतू ने दूर से शुरुआत की, लेकिन जल्द ही रणनीति को छोड़ दिया और एक करीबी रेंज से खेलने के लिए वापस लौटीं।
ये भी पढ़ें: संन्यास... बुर्का... और उमराह, Sania Mirza की पोस्ट पर यूजर्स ने किया शोएब मलिक को याद
ये भी पढ़ें: IND VS WI: वेस्टइंडीज दौरे पर दो एक्ट्रा टी20 खेल सकती है टीम इंडिया