अब इस टीम ने राहुल द्रविड़ को बनाया अपना कोच, देखिए उनका कोचिंग करियर!
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ अब आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के हेड कोच बनने जा रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ अब आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के हेड कोच बनने जा रहे हैं।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, द्रविड़ ने हाल ही में इस फ्रेंचाइजी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं और आगामी मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ियों को बनाए रखने पर प्रारंभिक बातचीत की है।
बता दें कि राहुल द्रविड़ इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ काम कर चुके हैं। द्रविड़ आईपीएल 2012 और 2013 में इस फ्रेंचाइजी के कप्तान थे। फिर 2014 और 2015 सीजन में टीम निदेशक और सलाहकार के रूप में उन्होंने राजस्थान फ्रेंचाइजी के साथ काम किया था।
इसके बाद राहुल द्रविड़ 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) में चले गए थे और 2019 तक उनके साथ रहे थे।
फिर साल 2019 में राहुल द्रविड़ को बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का हेड नियुक्त किया गया था।
वहीं, साल 2021 में राहुल द्रविड़ को भारत का हेड कोच नियुक्त किया गया था। राहुल द्रविड़ तीन साल तक भारतीय टीम के साथ रहे थे और इस दौरान भारत ने 11 साल में अपना पहला ICC खिताब जीता था।
रिपोर्ट की मानें तो द्रविड़ IPL में राजस्थान रॉयल्स के पूर्व हेड कोच कुमार संगकारा की जगह लेंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में IPL का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद से टीम IPL खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में राहुल द्रविड़ के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
{{ primary_category.name }}