टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर से देख का नाम रौशन कर दिया है। शुक्रवार देर रात इतिहास रचते हुए नीरज ने डायमंड लीग का फाइनल अपने नाम किया। उन्होंने 88.67 मीटर दूर भाला फेंककर खिताब जीता। दोहा में चल रही प्रतियोगिता में मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में पहले ही प्रयास में नीरज ने 88.67 मीटर का भाला फेंका। यही थ्रो उनके लिए विनिंग परफॉमेंस साबित हुई।
दूसरे प्रयास में चोपड़ा ने 86.04 मीटर, तीसरे प्रयास में 85.47 मीटर, पांचवें प्रयास में 84.37 और छठवें प्रयास में 86.52 मीटर दूर भाला फेंका। वहीं चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 88.63 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई।
खिताब जीतने के साथ ही नीरज ने एंडरसन पीटर्स से भी अपनी पिछली हार का बदला ले लिया। एंडरसन ने पिछली बार दोहा डायमंड लीग में नीरज को हराकर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ेंः खेल जगत के लिए बुरी खबर, पूर्व चैंपियन खिलाड़ी Tory Bowie का निधन
लगातार दूसरी बार जीता खिताब
नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में लगातार दूसरा गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल भी फाइनल में 888.44 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ डायमंड लीग पर कब्जा जमाया था।
इससे पहले 2017 और 2018 में भी नीरज ने डायमंड लीग के फाइनल में क्वालीफाई किया था, जहां वह क्रमश: 7वें और चौथे पायदान पर रहे थे।
7वां गोल्ड जीता
यह सातवां मौका जब नीरज चोपड़ा ने अपने करियर में गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले वह एशियन गेम्स, साउथ एशियन गेम्स, ओलंपिक्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप और डायमंड लीग में गोल्ड जीत चुके हैं।
टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में उन्होंने 87.58 मीटर जेवलिन थ्रो कर गोल्ड जीता था। एथलेटिक्स में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज पहले एथलीट बने थे।
ये भी पढ़ेंः IBA World Boxing Championships: निशांत ने शानदार जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
ये भी पढ़ें- VIDEO : स्टिक फेंक, 126 दिनों बाद बिना सहारे चलते दिखे Rishabh Pant