इस दिन पीएम मोदी करेंगे ओलंपिक 2024 के दल से मुलाकात, जानिए शेड्यूल!

दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है, जिसमें भारत कुल 6 ही मेडल जीत पाया. हालांकि, अब खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी भारतीय एथलीटों से मिलने वाले हैं.

15 अगस्त के दिन करेंगे मुलाकात

मिली जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त के दिन पीएम मोदी दोपहर करीब 1 बजे पूरे भारतीय दल से मिलेंगे.

117 भारतीय एथलीट्स

मालूम हो कि भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में 117 एथलीट्स के दल ने हिस्सा लिया था, जिसमें 70 पुरुष और 47 महिला खिलाड़ी शामिल थीं.

सभी को भेजा गया न्योता

ऐसे में भारतीय ओलंपिक दल में शामिल रहे प्रत्येक एथलीट को 15 अगस्त के दिन लाल किले पर आने का न्योता भेजा जा चुका है.

ओलंपिक मेडलिस्ट से खास मुलाकात

आपको बता दें कि पीएम मोदी भारत के लिए मेडल जीतने वाले एथलीटों से अलग से मुलाकात कर सकते हैं.

सभी एथलीटों पर गर्व...

हालांकि, इससे पहले 'X' के जरिए पीएम मोदी सभी भारतीय एथलीटों को अगले सफर के लिए शुभकामनाएं भेज चुके हैं. पीएम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सभी एथलीटों के प्रति सम्मान दिखाया और कहा कि प्रत्येक भारतवासी को सभी एथलीटों पर बहुत गर्व है.

दी जाएगी पुरस्कार राशि

बता दें, पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को खेल मंत्रालय और राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार राशि भी दिया जाएगा.

किसे मिलेगी, कितनी राशि?

जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से मनु भाकर को 30 लाख रुपये, सरबजोत सिंह को 22.5 लाख रुपये और स्वप्निल कुसाले को 1 करोड़ रुपये दिए जाने का ऐलान किया गया है. वहीं, नीरज चोपड़ा और अमन सहरावत के लिए अभी तक कोई नकद पुरस्कार की घोषणा नहीं की गई है.