पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, जानिए कब और कहां देख पाएंगे ये टेस्ट सीरीज!
पाकिस्तान के दौरे पर बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैच खेलने वाली है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त को खेला जाएगा.
पाकिस्तान के दौरे पर बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैच खेलने वाली है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त को खेला जाएगा.
शेड्यूल के मुताबिक इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21-25 अगस्त के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं इसके आधे घंटे पहले टॉस होगा.
बता दें, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला कराची नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का प्रसारण भारत में नहीं किया जाएगा, क्योंकि किसी भी चैनल ने मैचों के प्रसारण अधिकार हासिल नहीं किए हैं. यानी भारत के लोग इस मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर नहीं देख पाएंगे. ऐसे में आपको क्रिकेट बेवसाइट्स पर स्कोर देखकर काम चलाना पड़ेगा.
इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की स्क्वॉड में शान मसूद (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद हुरैरा, सईम अयूब, सऊद शकील, आगा सलमान, कामरान गुलाम, आमेर जमाल, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, मीर हमजा, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, खुर्रम शहजाद, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी हैं.
जबकि बांग्लादेश की स्क्वॉड में नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, जाकिर हसन, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा और नईम हसन हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमें 13 बार आमने-सामने हुई है. जिसमें पाकिस्तान ने 12 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि बांग्लादेश एक मैच भी नहीं जीत सका है. दोनों टीमों के बीच 1 मैच ड्रॉ रहा है.
आपको बता दें, यह बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सातवीं टेस्ट सीरीज होगी, जिसमें पाकिस्तान ने पिछली सभी छह सीरीज में जीत हासिल की है.
{{ primary_category.name }}