भारतीय ओलंपिक दल से मिले पीएम मोदी, देखें तस्वीरें!
आज (15 अगस्त) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल का हिस्सा रहे एथलीटों से मुलाकात की है.
आज (15 अगस्त) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल का हिस्सा रहे एथलीटों से मुलाकात की है.
आपको बता दें, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की तरफ से कुल 117 प्लेयर्स ने हिस्सा लिया था. भारत ने कुल 6 पदक जीते, जिसमें एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
बता दें, पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मिलने के बाद उनको संबोधित भी किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक खेलों से लौटे भारतीय दल के प्रयासों की सराहना की और खिलाड़ियों को उनकी आगामी खेल प्रतियोगिताओं के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.
पीएम मोदी ने पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों से बारी-बारी से मुलाकात की. सभी ने पदक लेकर पीएम मोदी के साथ फोटो खिंचवाई.
हालांकि, सिल्वर पदक विजेता नीरज चोपड़ा भारत में न होने की वजह से इस मीटिंग में भाग नहीं ले सके. इसके अलावा भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु और विनेश फोगाट भी इस मुलाकात में भाग नहीं ले सकीं.
वहीं, भारतीय हॉकी टीम ने प्रधानमंत्री मोदी को हॉकी स्टिक के साथ सभी खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित जर्सी भी उपहार में दी.
पीएम मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश के साथ फोटो क्लिक कराया. बता दें, श्रीजेश हॉकी को अलविदा कह चुके हैं.
{{ primary_category.name }}