सैमसन, जायसवाल और दुबे की टीम में हुई वापसी, जानिए संभावित प्लेइंग-XI
बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चैंपियन टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को ज्वाइन कर चुके हैं.
बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चैंपियन टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को ज्वाइन कर चुके हैं.
आपको बता दें, 10 जुलाई को दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाना है.
ऐसे में तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग 11 का चयन करना कप्तान शुभमन गिल और कोच वीवीएस लक्ष्मण के लिए आसान नहीं होने वाला है.
गिल के साथ जायसवाल या फिर अभिषेक शर्मा कौन ओपनिंग करेगा इसके चयन के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है. वहीं दुबे को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. जबकि सैमसन का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलना भी तय माना जा रहा है.
अगर तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो इसमें शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे को शामिल किया जा सकता है.
फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया था. जबकि दूसरे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों के बड़े अंतर से हराया था.
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब चौथा टी20 मैच 13 जुलाई को और पांचवां व अंतिम टी20 मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी मैच हरारे स्पोर्टस क्लब में ही खेले जाएंगे.
{{ primary_category.name }}