भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी, देखिए कब और कहां होंगे मैच?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल आज (22 अगस्त) जारी कर दिया है। तो आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच कब और कहां मैच खेले जाएंगे?

रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

बता दें, BCCI ने भारत-इंग्लैंड का शेड्यूल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। शेड्यूल के साथ रोहित शर्मा की फोटो भी शेयर की गई है। ऐसे में अगले साल भी रोहित इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान होंगे।

जून 2025 में...

बता दें कि टीम इंडिया जून 2025 में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी और करीब डेढ़ महीने के लिए इंग्लैंड में रहेगी।

पहला टेस्ट मैच

इस दौरान टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से 24 जून तक खेला जाएगा। यह मुकाबला लीड्स में आयोजित होगा।

दूसरा टेस्ट मैच

दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से 6 जुलाई तक खेला जाएगा। यह मैच बर्मिंघम में आयोजित होगा।

तीसरा टेस्ट मैच

वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

चौथा टेस्ट मैच

जबकि दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से आयोजित होगा। यह मुकाबला मेनचेस्टर में 27 जुलाई तक खेला जाएगा।

आखिरी टेस्ट मैच

वहीं सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। यह मुकाबला लंदन के ओवल में 4 अगस्त तक खेला जाएगा।