देखिए, नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां और रिकॉर्ड्स!

लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीतकर जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने देश का नाम रोशन किया है. आइए जानते हैं उनकी उपलब्धियों और रिकॉर्ड्स के बारे में.

नीरज ने रचा इतिहास

बता दें, नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, इस बार पेरिस ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

पहला अंतरराष्ट्रीय मेडल

आपको बता दें, नीरज चोपड़ा 2012 में जैवलिन थ्रो में अंडर-16 राष्ट्रीय चैंपियन बने. हालांकि उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मेडल 2014 में बैंकॉक में यूथ ओलंपिक गेम्स क्वालिफिकेशन प्रतियोगिता में जीता था, जो सिल्वर मेडल था.

विश्व चैंपियन

नीरज चोपड़ा ने पोलैंड के ब्यडगोस्जक में 2016 आईएएएफ विश्व यूथ 20 चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता और इसके साथ ही वे विश्व चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट बन गए.

राष्ट्रमंडल खेलों में...

बता दें, नीरज चोपड़ा ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 86.47 मीटर की थ्रो के साथ राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन भी बने. वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशियाई खेलों में दो बार (2018 और 2023) गोल्ड मेडल जीता है.

पहले भारतीय एथलीट

नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं.

डायमंड लीग

इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख डायमंड लीग 2022 का फाइनल जीता और इसके साथ ही वे डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए.

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप

हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाले वे पहले विश्व चैंपियन हैं.