देखिए, टेस्‍ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव प्‍लेयरों की लिस्ट

दरअसल, इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के दोनों पारियों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। तो आइए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले टॉप 5 एक्टिव प्‍लेयरों पर नजर डालते हैं।

सर्वाधिक टेस्ट शतक

आपको बता दें कि सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। तेंदुलकर ने 1989 से 2013 तक 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक बनाए थे।

1. जो रूट

लेकिन मौजूदा एक्टिव खिलाड़ियों की बात करे तो इस लिस्ट में इंग्लैंड के 33 वर्षीय जो रूट टॉप पर हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 34 शतक लगाए हैं।

2. स्टीव स्मिथ

वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वर्तमान में इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 32 टेस्ट शतक बनाए हैं।

3. केन विलियमसन

जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव प्‍लेयरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 32 शतक जड़े हैं।

4. विराट कोहली

बता दें कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 29 शतकों के साथ एक्टिव प्‍लेयरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं।

5. चेतेश्‍वर पुजारा

वहीं, भारतीय टीम के दीवार कहे जाने वाले चेतेश्‍वर पुजारा भी सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले एक्टिव प्‍लेयरों की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हैं।

रूट ने रचा इतिहास

बताते चलें कि जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा है। बता दें, कुक ने इंग्लैंड के लिए 33 टेस्ट शतक लगाए हैं।