देखिए, ODI में सबसे ज्यादा 150+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट!

जब वनडे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात आती है, तो हम सभी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर 49 शतकों के साथ शीर्ष पर हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150+ स्कोर किस बल्लेबाज ने बनाए हैं?

टॉप-5 में 3 भारतीय

बता दें, ODI में सबसे ज्यादा 150+ स्कोर बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में भारत के 3 बल्लेबाज शामिल हैं. तो आइए ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150+ स्कोर बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डालते हैं.

टॉप-5 बल्लेबाज

ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150+ स्कोर बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और क्रिस गेल शामिल हैं.

1. रोहित शर्मा

इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने ODI में आठ बार 150 या उससे अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 209 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013), 264 बनाम श्रीलंका (2014), 150 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2015), 171* बनाम ऑस्ट्रेलिया (2016), 208* बनाम श्रीलंका (2017), 152* बनाम वेस्टइंडीज (2018), 162 बनाम वेस्टइंडीज (2018), 159 बनाम वेस्टइंडीज (2019) बनाए हैं.

2. डेविड वॉर्नर

वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने सात बार 150+ रन बनाए हैं. उन्होंने 163 बनाम श्रीलंका (2012), 178 बनाम अफगानिस्तान (2015), 173 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2016) 156 बनाम न्यूजीलैंड (2016), 179 बनाम पाकिस्तान (2017), 166 बनाम बांग्लादेश (2019), 163 बनाम पाकिस्तान (2023) बनाए हैं.

3. सचिन तेंदुलकर

जबकि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में पांच बार 150+ रन बनाए हैं. उन्होंने 186* बनाम न्यूजीलैंड (1999), 152 बनाम नामीबिया (2003), 163* बनाम न्यूजीलैंड (2009), 175 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2009), 200* बनाम दक्षिण अफ्रीका (2010) बनाए हैं.

4. विराट कोहली

इसके अलावा विराट कोहली ने भी पांच बार 150+ रन बनाए हैं. उन्होंने 183 बनाम पाकिस्तान (2012), 154* बनाम न्यूजीलैंड (2016), 160* बनाम दक्षिण अफ्रीका (2018), 157* बनाम वेस्टइंडीज (2018), 166* बनाम श्रीलंका (2023) बनाए हैं.

5. क्रिस गेल

साथ ही क्रिस गेल ने भी अपने करियर में पांच बार 150+ रन बनाए हैं. गेल ने 150 बनाम केन्या (2001), 153* बनाम जिम्बाब्वे (2003), 152* बनाम दक्षिण अफ्रीका (2004), 215 बनाम जिम्बाब्वे (2015), 162 बनाम इंग्लैंड (2019) बनाए हैं.