शुभमन गिल का बर्थडे आज, जानिए उनके करियर से जुड़ी सारी बातें!

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आज (8 सितंबर) अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। गिल का जन्म आज ही के दिन 1999 में पंजाब के फाजिल्का जिले में हुआ था।

इंटरनेशनल डेब्यू

बता दें कि शुभमन गिल ने साल 2019 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। वह अभी भारतीय वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान हैं।

इंटरनेशनल करियर

शुभमन गिल भारत के लिए अब तक 25 टेस्ट, 47 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में कुल 4398 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

सबसे तेज 2000 रन

आपको बता दें, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर की 38वीं पारी में 2000 रन पूरे किए थे।

रिकॉर्ड

शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं। उन्होंने 23 साल और 132 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली थी।

तीनों फॉर्मेट में शतक

शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं। रिकॉर्ड्स के मुताबिक, अभी तक कुल 23 बल्लेबाजों ने तीनों ही फॉर्मेट में शतक ठोका है।

टी20 में सबसे बड़ी पारी

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी शुभमन गिल के ही नाम है। उन्होंने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 126 रनों की पारी खेली थी।

IPL रिकॉर्ड

बताते चले कि IPL 2023 में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 890 रन (17 पारी) बनाए थे। जिसके लिए उन्हें ऑरेंज कैप अवॉर्ड से नवाजा गया था। गिल IPL में ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं।