टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने घोषित की टीम, देखें!

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जानी वाली टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने आज (15 अगस्त) अपनी टीम घोषित कर दी है, जिसमें दो खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.

क्वेना मफाका

वेस्टइंडीज के खिलाफ युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. मफाका ने इस साल के शुरुआत में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था, जिसमें उन्होंने 9.71 के औसत से 21 विकेट अपने नाम किए थे.

जेसन स्मिथ

इसके अलावा ऑलराउंडर जेसन स्मिथ को भी पहली बार साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है. स्मिथ ने 2023-24 सीएसए टी20 चैलेंज में 41.57 के औसत से 291 रन बनाए थे.

स्टार खिलाड़ियों को आराम

वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले इस सीरीज में स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिसमें क्विंटन डीकॉक, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज और मार्को यानसेन जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद

बता दें, साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार टी20 किक्रेट खेलते हुए नजर आने वाली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

साउथ अफ्रीका की स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका की स्क्वॉड में एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन और लिजाद विलियम्स शामिल हैं.

मैच का शेड्यूल

शेड्यूल के मुताबिक, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 23 अगस्त, जबकि दूसरा 25 अगस्त और तीसरा व आखिरी मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा.

वेन्यू

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज ब्रायन लारा स्टेडियम में खेली जाएंगी. हालांकि इस समय दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.