साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर टेस्ट सीरीज जीती!

17 अगस्त को साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 40 रन से जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम कर लिया.

263 रनों का टारगेट

दरअसल, साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 263 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 222 रन पर ही सिमट गई.

1-0 से जीती सीरीज

नतीजतन, साउथ अफ्रीका ने ये मैच 40 रनों से जीत लिया और 1-0 से सीरीज जीतकर सर विवियन रिचर्ड्स ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. बता दें, मिकाइल लुइस (4 रन), क्रेग ब्रैथवेट (25 रन), कीसी कार्टी (17 रन), कावेम हॉज (29 रन), एलिक अथानाजे (15 रन) और जेसन होल्डर (0 रन) जल्दी पवेलियन लौट गए.

प्लेयर ऑफ द सीरीज

बता दें, गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में केशव महाराज साउथ अफ्रीका की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड से नवाजा गया.

रबाडा ने झटके 3 विकेट

दूसरी पारी में केशव महराज के अलावा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की. दोनों ने ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए.

सबसे सफल स्पिनर

खास बात ये है कि केशव महाराज अब ह्यूग टेफील्ड के 170 टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़कर साउथ अफ्रीकी के सबसे सफल स्पिनर बन गए हैं.

ड्रॉ रहा पहला टेस्ट

बताते चलें कि बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.