स्पेन ने जीता यूरो कप 2024 का खिताब
स्पेन ने यूरो कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार यूरोपीय चैंपियनशिप जीतने में कामयाबी हासिल की है.
स्पेन ने यूरो कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार यूरोपीय चैंपियनशिप जीतने में कामयाबी हासिल की है.
वहीं 2020 यूरो कप का फाइनल हारने के बाद इंग्लैंड को अब 2024 के यूरो कप के फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा है.
14 जुलाई को जर्मनी के बर्लिन में खेले गए फाइनल मुकाबले में स्पैनिश खिलाड़ी मिकेल ओयारजाबल ने 87वें मिनट में गोल दागा और इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
बता दें, इंग्लैंड अब तक यूरो चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रही है. वहीं 12 साल के बाद स्पेन ने ये चैंपियनशिप अपने नाम की.
खास बात ये है कि स्पेन की टीम 1964, 2008 और 2012 में भी यूरो कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है.
वहीं, 1966 में विश्व कप का खिताब जीतने के बाद बीते 58 साल में इंग्लैंड अब तक कोई बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट या खिताब नहीं जीत सकी है.
यूरो कप 2024 में शानदार फॉर्म में रही इंग्लैंड की टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद ब्रिटेन के शाही परिवार से प्रिंस विलियम भी मुकाबला देखने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मायूसी ही हाथ लगी.
रिकॉर्ड जीत के बाद स्पेन के फुटबॉलर यामल, मार्क कुकुरेला और दानी ओल्मो दर्शकों के बीच पहुंचे और उनका अभिवादन किया.
{{ primary_category.name }}