दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका-पाकिस्तान की टीमें होंगी आमने-सामने!

आज (26 जुलाई) वुमेंस एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

टाइमिंग व वेन्यू

बता दें, दोनों टीमों के बीच ये सेमीफाइनल मुकाबला रणगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा.

कहां देखें?

इस मुकाबले का टीवी पर प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर किया जाएगा. वहीं, मोबाइल पर आप इस मैच को डिज्नी+हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.

श्रीलंकन स्क्वॉड

सेमीफाइनल के लिए श्रीलंकन स्क्वॉड की बात करें तो इसमें विशमी गुणरत्ने, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी फर्नांडो, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी और अचिनी कुलसुरिया शामिल हैं.

पाकिस्तान की स्क्वॉड

जबकि पाकिस्तान की स्क्वॉड में गुल फिरोजा, मुनीबा अली, तुबा हसन, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, फातिमा सना, सैयदा अरूब शाह, नाशरा संधू और सादिया इकबाल हैं.

अजेय है श्रीलंकाई टीम

आपको बता दें कि चामारी अटापट्टू की अगुआई वाली श्रीलंकाई टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अपराजित है. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के खिलाफ कमजोर है, लेकिन उसके पास मेजबान टीम को हराने का मौका है.

वुमेंस एशिया कप का खिताब

अब तक खेले गए वुमेंस एशिया कप के कुल आठ संस्करणों में भारत सात बार चैंपियन बना है. वहीं बांग्लादेश ने एक बार एशिया कप जीता है. लेकिन श्रीलंका-पाकिस्तान की टीम एशिया कप का खिताब जीतने में नाकाम रही है.

फाइनल मैच

बता दें, यह टी20 फॉर्मेट में वुमेंस एशिया कप का पांचवां संस्करण है, जिसमें तीन बार ट्रॉफी भारत के नाम हुई है. वुमेंस एशिया कप 2024 का फाइनल मैच 28 जुलाई को शाम 7 बजे खेला जाएगा.