थाईलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची श्रीलंका!

आज (24 जुलाई) श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराकर वुमेंस एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

थाईलैंड ने जीता टॉस

बता दें, रणगिरि दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में थाईलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

थाईलैंड की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 93 रन बनाए. थाईलैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज नन्नापत कोंचरोएनकाई ने सर्वाधिक 47 रन बनाए.

श्रीलंका की पारी

वहीं 94 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकन टीम ने बिना विकेट खोए महज 11.3 ओवर में इस स्कोर को हासिल कर लिया और ये मुकाबला 10 विकटों से अपने नाम कर लिया.

अटापट्टू-गुणरत्ने ने जिताया

श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अटापट्टू ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली, जबकि उनकी साथी विशमी गुणरत्ने ने नाबाद 39 रन बनाए.

श्रीलंका की गेंदबाजी

वहीं श्रीलंका के सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. कविषा दिलहारी ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि इनोशी प्रियदर्शनी, सुगंदिका कुमारी, चमारी अटापट्टू और अचिनी कुलसुरिया को 1-1 सफलता मिली.

प्लेयर ऑफ द मैच

इस मुकाबले में चमारी अटापट्टू (49 रन और 1 विकेट) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान

आपको बता दें कि वुमेंस एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में अब श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से 26 जुलाई को होगा.