पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची श्रीलंका!
वुमेंस एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज (26 जुलाई) श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जहां श्रीलंका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की.
वुमेंस एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज (26 जुलाई) श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जहां श्रीलंका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की.
बता दें, दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 141 रनों का एक बड़ा लक्ष्य दिया था, जिसे श्रीलंका ने अंतिम ओवर में चेज कर लिया.
श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 48 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
वहीं, श्रीलंकाई गेंदबाजों की बात करें तो कविशा दिलहारी और उदेशिका प्रबोधनी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
अंतिम ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए तीन बनाने थे और गेंद निदा डार के हाथों में थी और उन्होंने श्रीलंका को सातवां झटका दे दिया. अंतिम दो गेंद पर श्रीलंका को दो रन बनाने थे और मेजबान टीम ने 1 गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करके फाइनल में एंट्री कर ली.
अब फाइनल में श्रीलंका का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन भारत से होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रणगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 28 जुलाई को शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
आपको बता दें कि श्रीलंका आज तक एशिया कप नहीं जीत पाया है, जबकि भारत 7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. ऐसे में श्रीलंका के पास एशियन चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है.
भारत और श्रीलंका ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी टीम अजेय रहते हुए ट्रॉफी अपने नाम करती है.
{{ primary_category.name }}