श्रीलंका ने पहली बार जीता एशिया कप का खिताब!
आज (28 जुलाई) मेजबान श्रीलंका ने महिला एशिया कप के फाइनल में भारत को 8 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही श्रीलंका की महिला टीम एशिया कप की नई चैंपियन बन गई है.
आज (28 जुलाई) मेजबान श्रीलंका ने महिला एशिया कप के फाइनल में भारत को 8 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही श्रीलंका की महिला टीम एशिया कप की नई चैंपियन बन गई है.
बता दें, श्रीलंका ने यह खिताब पहली बार जीता है. इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच कुल 5 फाइनल मैच खेले गए थे जिसमें हर बार श्रीलंका को भारत ने पटखनी दी थी.
लेकिन अब भारतीय महिला टीम का एशिया कप में चला आ रहा दबदबा खत्म हो गया है. भारत को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है.
आपको बता दें, महिला एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया था.
दांबुला की पिच को देखते हुए यह मजबूत स्कोर लग रहा था. लेकिन मेजबान टीम ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर भारतीय स्कोर को बौना साबित कर दिया.
श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 43 गेंदों में 61 रन बनाए. जबकि हर्षिता समरविक्रमा ने 51 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली.
वहीं, भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 60 रनों की पारी खेली. उनके अलावा ऋचा घोष ने 30 रन और जेमिमाह रोड्रिक्स ने 29 रन की उपयोगी पारियां खेलीं.
आपको बता दें कि यह महिला एशिया कप नौवां एडिशन था. भारतीय महिला टीम हर बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. उसने सात बार फाइनल में जीत हासिल की है.
{{ primary_category.name }}