सूर्या का बर्थडे आज, जानें अब तक कैसा रहा उनका क्रिकेटिंग करियर?

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का आज (14 सितंबर) जन्मदिन है। तो आइए इस खास मौके पर उनके अब तक के क्रिकेटिंग करियर पर एक नजर डालते हैं।

सूर्या का जन्म

सूर्यकुमार आज 34 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 14 सितंबर 1990 में मुंबई में हुआ था। हालांकि, वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं।

इंटरनेशनल करियर

आपको बता दें कि सूर्या ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 37 वनडे और 71 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान वनडे में 773 रन बनाए हैं, जबकि टी20 मुकाबलों में 2432 रन बना चुके हैं।

टेस्ट करियर

सूर्या ने अपने करियर में अब तक 1 ही टेस्‍ट मैच खेला है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए इस मैच में उन्‍होंने 8 रन ही बनाए थे।

सूर्या का रिकॉर्ड

सूर्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा टी20 में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड (16 बार) जीतने का रिकॉर्ड भी सूर्या के नाम है।

डेब्यू

बता दें, सूर्या ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में साल 2010 में मुंबई के लिए डेब्यू किया था। जबकि इंटरनेशनल डेब्‍यू उन्‍होंने 31 साल की उम्र में साल 2021 में किया था।

डेब्‍यू मैच में किया कारनामा

सूर्यकुमार यादव ने 14 मार्च 2021 को इंग्‍लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। डेब्‍यू मैच में उन्‍होंने 31 गेंदों पर 57 रन की धुंआधार पारी खेलकर सभी को चौंका दिया था।

IPL में प्रदर्शन

बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग में सूर्या मुंबई इंडियंस के अलावा कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से भी खेल चुके हैं। उन्होंने कोलकाता के साथ 2014 में खिताब जीता था। वहीं, मुंबई इंडियंस के साथ 2019 और 2020 में खिताब जीते थे।