टी20 फॉर्मेट में सूर्या ने की विराट की इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी!

भारतीय टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 26 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. इस तरह उन्होंने विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

16 बार...

बता दें, विराट कोहली ने 125 टी20 मैचों में 16 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते थे. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 69 मैच खेलते हुए 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है.

विराट का टूटेगा रिकॉर्ड

अब आज (28 जुलाई) भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाना है, जिसमें सूर्यकुमार यादव अगर प्लेयर ऑफ द मैच जीत जाते हैं, तो वह विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे.

विराट टी20 से ले चुके हैं संन्यास

मालूम हो कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. हालांकि वह वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे.

सिकंदर रजा

इस सूची में शामिल अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा का नाम भी दर्ज है. उन्होंने 91 टी20 मैचों में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं.

मोहम्मद नबी

वहीं अफगानिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने अब तक 129 टी20 मैचों में कुल 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.

रोहित शर्मा

बता दें, टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कुल 159 मैचों में 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं.

वीरनदीप सिंह

इसके अलावा मलेशिया के क्रिकेटर वीरनदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 78 मैचों में 14 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं.