सूर्यकुमार यादव होंगे टी20 फॉर्मेट में भारत के कप्तान!

टी20 फॉर्मेट में भारत के टॉप बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब एक नए रोल में दिख सकते हैं. वह श्रीलंका दौरे से टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के नए नियमित कप्तान होंगे.

2026 टी20 वर्ल्ड कप तक

सूत्रों के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक सूर्यकुमार को इस भूमिका में फिट देख रहा है.

सूर्यकुमार vs पांड्या

खबरें हैं कि जब सलेक्टर्स श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान करेंगे तो इसमें कप्तानी को लेकर सूर्यकुमार हार्दिक पांड्या को पछाड़ सकते हैं.

सूर्या पहली पसंद

गौरतलब है कि सूर्यकुमार नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की पहली पसंद हैं.

उपकप्तान थे पांड्या

बता दें, हार्दिक पांड्या हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उपकप्तान थे. उन्होंने भारत को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

रोहित का संन्यास

वहीं टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलविदा कह दिया था, जिसके बाद से नए कप्तान की तलाश जारी है.

सूर्या की कप्तानी

अगर सूर्यकुमार की कप्तानी की बात करें तो उनके नेतृत्व में भारत को 7 में से 5 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में जीत मिली है.

जल्द होगी घोषणा

रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा होने की उम्मीद है.