बारबाडोस से रवाना हुई टीम इंडिया, कल सुबह पहुंचेगी दिल्ली

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज (3 जुलाई) भारतीय टीम ट्रॉफी के साथ भारत के लिए रवाना हो चुकी है.

रोहित ने की पोस्ट

बता दें, कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए फैंस को वापस घर लौटने की खुशखबरी दी.

घर लौट रहे हैं...

उन्होंने साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के साथ प्लेन में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ ली गई तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस फोटो को पोस्ट करने के साथ उन्होंने लिखा, “घर लौट रहे हैं.”

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल

आपको बता दें, भारतीय टीम ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला था, जिसके बाद उसे अगले ही दिन वापस स्वदेश लौटना था.

3 दिनों से फंसी टीम इंडिया

लेकिन तूफान आ जाने के कारण एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और इसी वजह से भारतीय टीम वहां पिछले तीन दिनों से फंसी हुई थी.

BCCI ने खास इंतजाम

इसके बाद BCCI ने विशेष चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया, जिसके जरिए सभी भारतीय खिलाड़ी आज वापस भारत के लिए रवाना हो चुके हैं.

मीडियाकर्मी भी साथ में लौटेंगे

खास बात ये है कि इस चार्टर्ड प्लेन से टीम इंडिया के साथ भारतीय मीडिया का दल भी वापस लौट रहा है.

कब पहुंचेगी प्लेन?

जानकारी के मुताबिक, ये चार्टर्ड प्लेन 4 जुलाई को सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी.