सुदीरमन कप फाइनल्स के लिए चीन रवाना हुई भारतीय बैडमिंटन टीम

23 सदस्यीय भारतीय बैडमिंटन टीम चीन के सुझोउ के लिए रवाना हो गई है, जहां वे 14-21 मई तक होने वाले बहुप्रतीक्षित सुदीरमन कप (Sudirman Cup) के फाइनल्स में हिस्सा लेंगी।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
few

Sudirman Cup, image bai

नई दिल्ली, 11 मई: 23 सदस्यीय भारतीय बैडमिंटन टीम चीन के सुझोउ के लिए रवाना हो गई है, जहां वे 14-21 मई तक होने वाले बहुप्रतीक्षित सुदीरमन कप (Sudirman Cup) के फाइनल्स में हिस्सा लेंगी।

सुदीरमन कप, जिसे वर्ल्ड मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां देश वर्चस्व के लिए एक गहन लड़ाई में प्रतिस्पर्धा करते हैं।

ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra ने रचा इतिहास... वर्ल्ड चैंपियन को हराकर, दोहा डायमंड लीग की अपने नाम

ew

भारतीय बैडमिंटन टीम बहुत ही कमाल की फॉर्म में हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन में एक मजबूत शक्ति के रूप में उभरा है। पिछले साल थॉमस कप में टीम की जीत के बाद इस साल की शुरुआत में बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में जीत ने दुनिया में की टॉप बैडमिंटन टीम में भारत को ला खड़ा किया है।

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव संजय मिश्रा ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा,

"हमें अपने खिलाड़ियों और उनकी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कई मौकों पर अपने साहस को साबित किया है, और हमें विश्वास है कि सुदीरमन कप जीतने के लिए उनके पास क्या है। उनकी सफलता के लिए पूरा देश उनके पीछे है।"

अभियान #heretoconquer चुनौतियों से पार पाने और सुदीरमन कप में विजयी होने के लिए टीम इंडिया के अटूट दृढ़ संकल्प का प्रतिनिधित्व करता है। यह अभियान अब तक की सबसे बड़ी बैडमिंटन टीम स्पर्धाओं में भारत की जीत की भावनाओं को पकड़ता है और यह बैडमिंटन कोर्ट पर अपने विरोधियों को हराने और सूज़ौ में देश को गौरव दिलाने के दल के दृढ़ संकल्प का भी प्रतीक है।

ca

भारतीय टीम:

पुरुष एकल: एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत (रिजर्व: लक्ष्य सेन)

महिला एकल: पीवी सिंधु, अनुपमा उपाध्याय (रिजर्व: आकर्षी कश्यप)

पुरुष युगल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी, एमआर अर्जुन/ध्रुव कपिला

महिला युगल: गायत्री गोपीचंद/ट्रीसा जॉली, अश्विनी पोनप्पा/तनीषा क्रास्टो

मिश्रित युगल: तनीषा क्रास्टो/साई प्रतीक।

ये भी पढ़ेंः खेल जगत के लिए बुरी खबर, पूर्व चैंपियन खिलाड़ी Tory Bowie का निधन

ये भी पढ़ेंः IBA World Boxing Championships: निशांत ने शानदार जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

Latest Stories