वुमेंस एशिया कप 2024 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया!
आज (26 जुलाई) भारत ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर वुमेंस एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है.
आज (26 जुलाई) भारत ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर वुमेंस एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है.
भारतीय टीम अब खिताब जीतने से महज एक कदम ही दूर है. ऐसे में अब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भारत का मुकाबला 28 जुलाई को होगा.
बता दें, इस मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 80 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत ने केवल 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के इस टारगेट को हासिल कर लिया.
श्रीलंका के रणगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने तूफानी शुरूआत दिलाई. बता दें, मंधाना ने नाबाद 55 रनों और शेफाली ने नाबाद 26 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
वहीं, बांग्लादेश की ओर से कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 32 रन बनाए. जबकि शोर्ना अख्तर 18 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद रहीं.
भारत की ओर से रेणुका सिंह और राधा यादव ने 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला. रेणुका सिंह को इस मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
इस जीत के साथ भारतीय टीम नौवीं बार वुमेंस एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. बता दें, वुमेंस एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी और टीम इंडिया तब चैंपियन बनी थी.
आपको बता दें कि यह वुमेंस एशिया कप का नौवां संस्करण है और भारत सात बार (2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016, 2022) खिताब जीत चुका है. अब भारतीय महिला टीम आठवां एशिया कप खिताब जीतने के मिशन पर है.
{{ primary_category.name }}