जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, जानिए प्लेइंग-XI

आपको बता दें, भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

गिल करेंगे कप्तानी

इस पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं.

3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

खास बात ये है कि इस मैच से भारत के लिए तीन खिलाड़ी (रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल) टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड चैंपियन

ऐसे में टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम इस मुकाबले के साथ ही एक नए दौर की शुरुआत कर रही है.

भारत की प्लेइंग-XI

भारत की प्लेइंग-XI की बात करें तो इसमें शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार और खलील अहमद को शामिल किया गया है.

जिम्बाब्वे की प्लेइंग-XI

जबकि जिम्बाब्वे की प्लेइंग-XI में तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी और तेंडाई चटारा हैं.

इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

बता दें, टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में युवा खिलाड़ियों की कोशिश होगी कि वो टीम में अपनी जगह बनाए.

वीवीएस लक्ष्मण

इस दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण को बतौर मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.