पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कल से, जानिए सारी डिटेल्स!

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल (30 अगस्त) 10:30 बजे से रावलपिंडी में खेला जाएगा।

पाकिस्तान टीम का ऐलान

बता दें कि इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 12 का ऐलान कर दिया है। यानी जो टीम अभी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, उसमें एक खिलाड़ी बाहर हो जाएगा और बाकी टीम मैच खेलते हुए नजर आएगी।

पाकिस्तान की टीम

दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान के 12 खिलाड़ियों में शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, सलमान अली आगा, सईम अयूब, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह और खुर्रम शहजाद शामिल हैं।

नहीं खेलेंगे शाहीन अफरीदी

हैरानी की बात ये है कि इन 12 खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम ही नहीं है। अगर कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ तो शाहीन अगला मुकाबला खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

बांग्लादेश 1-0 से आगे

आपको बता दें, पाकिस्तान टीम बांग्लादेश से पहला टेस्ट मैच हार चुकी है और सीरीज में पीछे चल रही है। ये पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश ने टेस्ट में पाकिस्तान को हराया है।

बांग्लादेश की स्क्वॉड

वहीं, बांग्लादेश की स्क्वॉड में नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, जाकिर हसन, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा और नईम हसन हैं।

कहां देखें?

बताते चले कि इस टेस्ट मैच का प्रसारण भारत में नहीं किया जाएगा, क्योंकि किसी भी चैनल के पास इसके राइट्स नहीं हैं। ऐसे में आपको क्रिकेट बेवसाइट्स पर स्कोर देखकर काम चलाना पड़ेगा।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अगर बात करें पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों के बीच कुल 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा काफी मजबूत है. पाकिस्तान की टीम ने 12 मैच जीते है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. वहीं, बांग्लादेश ने सिर्फ एक मुकाबला अपने नाम किया है।