जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

आपको बता दें, भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है.

पहला टी20 मैच

आज (6 जुलाई) सीरीज का पहला मुकाबला हरारे में खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

युवा खिलाड़ियों को मौका

बता दें, इस मैच में टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया ने तीन खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया है.

इनका हुआ डेब्यू

अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल भारत के लिए अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं.

पहला इंटरनेशनल मैच

आपको बता दें कि अभिषेक और रियान का यह पहला इंटरनेशनल मैच भी होगा. वहीं, जुरेल ने इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया है.

IPL में शानदार प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद) और रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स) ने आईपीएल 2024 में अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.

तय था अभिषेक का डेब्यू

हालांकि अभिषेक के डेब्यू पर कप्तान शुभमन गिल ने पहले ही अपडेट दे दिया था. गिल ने कहा था कि अभिषेक शर्मा उनके साथ सलामी बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे.

सुनहरा मौका

इन तीनों खिलाड़ियों की नजर अपने डेब्यू को यादगार बनाने पर रहेगी. लेकिन यदि ये तीनों डेब्यूटेंट खिलाड़ी पहले 2 मैचों में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उन्हें अगले मौके के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.