Read More Here
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शिवम दुबे का IPL 2024 शानदार गया है. चेपॉक में GT के खिलाफ शिवम ने 22 गेंदों में अर्धशतक ठोका. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए. शिवम की तूफानी पारी (23 गेंद 51 रन) के चलते CSK ने 206 रन बनाए और 63 रन के बड़े मार्जिन से मैच अपने नाम किया
KKR अपने इस सीजन के पहले मैच में SRH के खिलाफ 119/6 थी. लेकिन आंद्रे रसेल के तूफान ने एक झटके में गेम पलट दिया. केवल 20 गेंदों में रसेल ने अर्धशतक जड़ दिया. रसेल के 25 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 64 रन ने KKR को 200 का आंकड़ा पार करवाया. KKR ने 4 रन से बाजी मारी
वानखेडे स्टेडियम में मैच भले ही MI ने जीता पर ट्रिस्टन स्टब्स (25 गेंद, 71 रन) ने दिल जीत लिया. 235 के पहाड़ में DC के फिनिशर स्टब्स ने केवल 19 गेंदों में 50 ठोका. हालाँकि उनकी पारी दिल्ली को जीत नहीं दिलवा पाई पर वन मैन आर्मी की तरह स्टब्स अंत तक गेंदबाजों की कुटाई करते रहे.
वर्ल्ड कप जिताने वाला ओपनर ने इस सीजन सबसे पहले MI के खिलाफ हैदराबाद में 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया. फिर अपने ही रिकॉर्ड को दिल्ली में DC के खिलाफ बेहतर कर लिया. अरुण जेटली स्टेडियम की पाटा विकेट पर हेड ने केवल 16 गेंदों में इस आईपीएल सीजन की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी.
मात्र 22 साल का प्लेयर लेकिन IPL के पहले सीजन में गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहा है. DC के लिए युवा फ्रेज़र ने आक्रामक तेवर के साथ रन बनाए हैं. जिस मुकाबले में ट्रैविस हेड ने 16 गेंदों में 50 बनाए उसमें डाइनामाइट फ्रेज़र ने 15 गेंदों में IPL 2024 का सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया.
{{ primary_category.name }}