ICC की नई टेस्ट रैंकिग में भारत के तीन बल्लेबाज शामिल, देखिए लिस्ट!
ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने आज (28 अगस्त) नई बैंटिग टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने आज (28 अगस्त) नई बैंटिग टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
बता दें, नई ICC टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट टॉप पर बरकरार हैं। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 62 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
वहीं, न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन दूसरे स्थान पर काबिज हैं। जबकि उनके हमवतन डेरिल मिचेल तीसरे स्थान पर हैं।
नई ICC टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने तीन पोजिशन की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर जगह बनाई है। वहीं पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के जो 3 बल्लेबाज टॉप 10 में हैं, रोहित शर्मा उनमें सबसे ऊपर छठे स्थान पर हैं।
जबकि यशस्वी जायसवाल दो स्थान की छलांग लगाकर 9वें से 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। और 8वें नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं।
ICC की नई टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें, बाबर आजम को 3 पायदान का नुकसान हुआ है।
दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के पहले विकेटकीपर हैं जो ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचे हैं।
{{ primary_category.name }}