वतन लौटने पर विनेश फोगाट का हुआ भव्य स्वागत, देखिए तस्वीरें!

पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना टूटने के बाद पहलवान विनेश फोगाट आज (17 अगस्त) भारत लौट आईं हैं. वह दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत

विनेश फोगाट का एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. बता दें, इस दौरान यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

भावुक हुईं विनेश

देश पहुंचने के बाद विनेश फोगाट एयरपोर्ट पर भावुक हो गईं. उनके चेहरे पर सपना टूटने का दर्द और समर्थन की खुशी दोनों देखी जा सकती थी. वह किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाईं.

पूरे देश का शुक्रिया...

दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश का साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विजेंद्र सिंह, दीपेंद्र हुड्डा और खाप पंचायत के नेताओं ने स्वागत किया. भारी मालाओं से लदी विनेश खुली जीप में खड़ी थीं और उन्होंने सभी समर्थकों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने विनम्रता से हाथ जोड़कर कहा, “मैं पूरे देश का शुक्रिया अदा करती हूं.”

रो पड़ीं विनेश

विनेश फोगाट को पहले कंधे पर उठाया गया फिर उन्होंने गाड़ी की छत से सभी का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान विनेश रो पड़ीं.

स्वागत एक चैंपियन की तरह...

बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने विनेश फोगाट को एक चैंपियन बताया. संवाददाताओं से बात करते हुए बजरंग ने कहा, “वह मेडल भले ही नहीं जीत पाई, लेकिन पोडियम के करीब पहुंचते हुए पूरे देश ने देखा. इसलिए उसका स्वागत एक चैंपियन की तरह हो रहा है.”

साक्षी ने कहा-

वहीं, साक्षी मलिक ने कहा, “आज बहुत बड़ा दिन है, विनेश ने महिलाओं के लिए जो किया है वो बेहतरीन है. उम्मीद है कि भारत उसे ऐसे ही प्यार कर करता रहे.”

गांव के लिए निकला काफिला

फिलहाल, विनेश का काफिला उनके गांव बलाली के लिए निकल गया है. विनेश के स्वागत के लिए गांव में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. गांव के मुख्य द्वार को भी सजाया गया है.