बैडमिंटन कोर्ट पर साथ-साथ दिखे Virat-Anushka, 'लेट देयर बी स्पोर्ट' मूवमेंट का समर्थन किया

Virat and Anushka: विराट-अनुष्का ने दैनिक जीवन में खेलों के महत्व को उजागर करने के लिए प्यूमा इंडिया की 'लेट देयर बी स्पोर्ट' की वकालत करते हुए लोगों को हर रोज कुछ ना कुछ खेलने के लिए प्रेरित किया।

Virat and Anushka

Virat and Anushka, image PUMA

New Update

बेंगलुरू, 24 अप्रैल, 2023: क्रिकेट आइकन विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा (Virat and Anushka) ने एक दूसरे के साथ बैडमिंटन खेलकर सोमवार को बेंगलुरु में फैंस को चौका दिया। विराट और अनुष्का ने दैनिक जीवन में खेलों के महत्व को उजागर करने के लिए प्यूमा इंडिया की क्रांतिकारी पहल 'लेट देयर बी स्पोर्ट' की वकालत करते हुए लोगों को हर रोज कुछ ना कुछ खेलने के लिए प्रेरित किया। प्यूमा इंडिया का क्रांतिकारी पहल 'लेट देयर बी स्पोर्ट' इस पुरानी मानसिकता पर सवाल उठाता है कि खेलने वाले बच्चे पढ़ाई नहीं करते हैं। 

वर्षों से फिटनेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए मशहूर विराट और अनुष्का ने लोगों को एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए  शहर में स्थित एक प्रीमियम रेजिडेंशियल सोसाइटी में बिना किसी को बताए बाहर आए और इसी सोसाइटी के दो भाग्यशाली निवासियों के खिलाफ जोड़ी बनाकर एक दोस्ताना मिश्रित युगल मैच खेला।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में रहाणे की वापसी के बाद खुशी से झूम छठे फैंस, ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता

रोमांचक मैच मजाक से भरा मजेदार और प्रतिस्पर्धी था। इसके माध्यम से विराट और अनुष्का को बिल्कुल नए अवतार में देखा गया। इसके साथ दोनों ने दैनिक जीवन में खेल और फिटनेस को शामिल करने का एक प्रभावशाली संदेश दिया।

प्यूमा इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली ने कहा, "खेल और फिटनेस को हमारे कल्चर, करिक्युलम और दैनिक जीवन में एक मूल्यवान तथा महत्वपूर्ण लाइफ स्किल के रूप में शामिल किया जाना चाहिए। एक ब्रांड के रूप में, PUMA दर्शकों को गहराई से जोड़ने और प्रेरित करने के लिए लगातार नए और लीक से हटकर तरीके लेकर आता है। आज के हमारे इवेंट ने विराट (कोहली) और अनुष्का (शर्मा) और कंज्यूमर्स को व्यक्तिगत रूप से करीब ला दिया। विराट और अनुष्का यूथ आइकॉन हैं और आज उनकी ऑन-द-स्पर बातचीत खेलों को अपनाने को लेकर जागरूकता पैदा करेगी और सभी उम्र के लोगों को खेल और फिटनेस के लिए प्रोत्साहित करेगी।''

गांगुली ने आगे कहा, ''देश में प्रमुख स्पोर्ट्स ब्रांड के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम खेल और फिटनेस कल्चर के विकास को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे उद्देश्य से भरपूर -लेट देयर बी स्पोर्ट- प्लेटफॉर्म का निर्माण करें, जिसे भारत ने पिछले 5-10 वर्षों में देखा है। हमें इस इनिशिएटिव पर अब तक शानदार रिस्पॉन्स मिला है और हम एक फिट भारत बनाने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की उम्मीद करते हैं।"   

क्या बोले कोहली

इस अवसर विराट ने कहा, "खेल को हर किसी के जीवन का एक अभिन्न अंग होना चाहिए। मुझे खुशी है कि PUMA ने इस आवश्यकता को पहचाना और अन्य आवश्यकताओं की तरह ही इसे अनिवार्य बनाने के महत्व को उजागर करने के लिए पूरे दिल से आगे आया। लोकल लोगों के साथ बातचीत करने के लिए अपने शेड्यूल से समय निकालना और एम्पलाइज को फिटनेस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए को-वर्किंग स्पेस में इंटरैक्शन करना बहुत मजेदार था। मुझे उम्मीद है कि आज कई लोग इससे प्रेरित हुए होंगे और अब वे खेल और फिटनेस को लाइफ स्किल के रूप में अपनाएंगे।''

ये भी पढ़ें- WTC Final के लिए टीम इंडिया घोषित, अजिंक्य रहाणे की वापसी; राहुल भी टीम में

इस इवेंट की शुरुआत विराट और अनुष्का के साथ-साथ काम करने की एक जगह पर जाने और उन कर्मचारियों को साथ लेने के साथ शुरू हुआ, जो अपने दैनिक काम में तल्लीन थे। विराट और अनुष्का ने कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उन्हें मजेदार फिटनेस चुनौतियों में शामिल किया। इससे पहले हालांकि दोनों ने कर्मचारियों को दैनिक जिंदगी में फिजिकल एक्टिविटी को प्राथमिकता देने के लाभों के बारे में बताया।

अनुष्का का रिएक्शन भी आया सामने

अनुष्का शर्मा ने कहा, ''प्यूमा का- लेट देयर बी स्पोर्ट- अभियान समय की मांग के अनुरूप है। स्कूलों और कॉलेजों में खेलों को समान महत्व दिया जाना चाहिए क्योंकि कम उम्र में खेलने से आप लंबे समय तक फिट रहेंगे। इन फिटनेस चुनौतियों को स्वीकार करना और बेंगलुरु के लोगों के साथ बातचीत करना अद्भुत था। यहां मैंने अपने शुरुआती जीवन के कुछ अहम साल बिताए हैं। मैंने आज विराट और लोकल रेजिडेंट्स के साथ एक मजेदार बैडमिंटन मैच का पूरा आनंद लिया।''

हाल ही में, विराट ने जाने-माने फुटबॉलर सुनील छेत्री के साथ प्यूमा के -लेट देयर बी स्पोर्ट- कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया था, जहां दोनों ने देश में खेल और फिटनेस की जरूरत के बारे में बात की थी और साथ ही साथ अपनी-अपनी यात्रा से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियां साझा की थीं। कॉन्क्लेव से 90-सेकंड की एक लेटेस्ट डिजिटल फिल्म भी स्ट्रीम की गई थी, जिसमें इसके ब्रांड एंबेसडर विराट, एमसी मैरी कॉम, सुनील, अवनी लेखरा और भगवानी देवी के साथ-साथ अन्य एथलीटों को भी दिखाया गया।

vk 2 .png

प्यूमा ने लोगों को खेल और शारीरिक गतिविधियों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए #लेटदेयरबीस्पोर्ट अभियान के रूप में एक बहुत जरूरी आंदोलन शुरू किया है क्योंकि केवल खेल में ही सामाजिक-आर्थिक और लैंगिक बाधाओं को पार करने की शक्ति है और सिर्फ यही लोगों को एक मंच पर एकजुट करने की क्षमता रखता है।

ये भी पढ़ें- 1 टेस्ट खेलने के बाद ही टेस्ट टीम से ड्रॉप हुए सूर्या, 2 और खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज

#rcb #Virat and Anushka #Anushka Sharma #Virat Kohli #IPL 2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe