साउथ अफ्रीका को वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में रौंदा, किया क्लीन स्वीप!

टेस्ट सीरीज हारने के बाद वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को लगातार तीसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया है।

बारिश ने डाला खलल

बता दें, त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी थी, जिसकी वजह से 20-20 ओवर के बदले दोनों टीमों के बीच 13-13 ओवर का ही मैच खेला गया।

अफ्रीका की पारी

वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, जो उनके लिए सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए।

स्टब्स ने बरपाया कहर

साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे बड़ी और ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने मात्र 15 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए।

वेस्टइंडीज की पारी

109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 9.2 ओवर में ही 116/2 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। बता दें, वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने ये मुकाबला 22 गेंद पहले ही खत्म कर दिया।

छाए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने 24 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए. जबकि निकोलस पूरन ने 13 गेंदों में 35 रन और शिमरोन हेटमायर ने 17 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए।

बेबस दिखे अफ्रीकी गेंदबाज

इस दौरान अफ्रीका के गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए। टीम के लिए ओटनील बार्टमैन और ब्योर्न फोर्टुइन ने 1-1 विकेट लिया. क्वेना मफाका सबसे महंगे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 ओवर में 17 की इकॉनमी से 34 रन खर्चे।

3-0 से जीती सीरीज

इस तरह पहले और दूसरे टी20 की तरह मेजबान वेस्टइंडीज ने तीसरे मुकाबले में भी अफ्रीकी टीम को करारी शिकस्त दी और 3-0 से जीत दर्ज कर क्लीन स्पीव कर दिया।