मेडल के बाद निकहत ने जीता दिल, प्राइस मनी से पेरेंट्स को उमराह कराएंगी

भारत की स्टार महिला मुक्केबाज निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने लगातार दूसरी साल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Boxing Championship) में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

author-image
By Rajat Gupta
Nikhat Zareen parents

Nikhat Zareen parents: Image credit: google

New Update

World Boxing Championship 2023: भारत की स्टार महिला मुक्केबाज निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने लगातार दूसरी साल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Boxing Championship) में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। रविवार को भारतीय स्टार ने 48-50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में वियतनाम की न्यूगेन थी ताम (Nguyen Thi Tam) को 5-0 से हराया। निकहत को 1 लाख डॉलर यानी करीब 82.7 लाख रुपये प्राइस मनी मिलेगी। गोल्ड जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला बॉक्सर ने बताया कि वह इनामी राशि का क्या करेंगी।

गाड़ी नहीं खरीदेंगी

Nikhat Zareen parents: कुछ दिनों पहले निकहत ने कहा था कि वह प्राइस मनी से मर्सिडीज खरीदना चाहती हैं। हालांकि अब उन्होंने अपना प्लान बदल लिया है। वह इस रकम को गाड़ी के बजाए अपने पेरेंट्स पर खर्च करना चाहती हैं। स्वर्ण पदक जीतने के बाद महिला मुक्केबाज ने कहा कि उन्होंने गाड़ी खरीदने का प्लान अब कैंसिल कर दिया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी उन्हें मिल गई है। गोल्ड जीतने वाली हर खिलाड़ी को महिंद्र थार मिली है। ऐसे में निकहत अब प्राइस मनी से अपने पेरेंट्स को उमराह के लिए भेजना चाहती हैं। महिला मुक्केबाज ने कहा, रमजान का पाक महीना चल रहा है ऐसे में वह प्राइज मनी के पैसे से माता-पिता को उमराह पर भेजेंगी लेकिन इसके लिए वह पहले घर जाकर उनसे बात करेंगी। 

ऐसे किया फोकस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में निकहत ने बताया कि उन्होंने कैसे खुद को प्रेरित किया। भारतीय स्टार ने कहा, उन्होंने एक कागज पर चैंपियन लिखकर अपने बिस्तर पर लगाया था। रोज सुबह जागते और राम में सोते हुए वह इस चिट को देखती थीं और फिर दिन भर इसके लिए मेहनत की थीं। निकहत ने खुलास किया कि उनका फाइनल मैच काफी मुश्किल था। फाइनल मुकाबले में निकहत की शुरुआत शानदार रही। पहले राउंड में उन्होंने 5-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और दूसरे राउंड में भी अपनी बढ़त जारी रखी। तीसरे राउंड में उन्होंने वियतनाम की मुक्केबाज को शानदार पंच जड़ा।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: सभी फ्रेंचाइजी के कप्तानों के नाम आए सामने, देखें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Nitish Rana संभालेंगे KKR की कमान, चोटिल अय्यर की जगह लेंगे

#World Boxing Championship #World Boxing Championship 2023 #Nikhat Zareen #Nguyen Thi Tam #Nikhat Zareen win gold #Nikhat Zareen parents
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe