पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन (Wrestlers Protest) मामले में एक नया मोड तब आ गया, जब रेसलर्स ने कल गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात के बाद विरोध प्रदर्शन कर रही रेसलर साक्षी मलिक (Sakshi Malik) को अपने ऑफिस जाते हुए भी देखा गया। इससे इन पहलवानों के अपने आंदोलन से पीछे हटने की अटकलें लगाए जाने लगीं। लेकिन इन रेसलर्स ने इस तरह की अटकलों को खारिज कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः WTC Final में ऐसी नजर आ सकती है, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
गृहमंत्री से मिले रेसलर्स
गृहमंत्री अमित शाह से इन रेसलर्स ने कल बातचीत की, इससे पहले पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी बात की थी। जिन्होंने उनके आरोपों की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद साक्षी मलिक अपने ऑफिस भी गईं। जिससे उनके आंदोलन से पीछे हटने की खबरें तेजी से चलने लगीं। लेकिन रेसलर्स ने इसे एक सामान्य मुलाक़ात बताया और किसी समझौते से इंकार किया।
ये भी पढ़ेंः Ashes से पहले England के लिए आई बुरी खबर, ये मैच विनर हुआ टीम से बाहर
साक्षी का बयान
साक्षी मलिक ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "यह एक सामान्य बातचीत थी और कोई अंतिम समाधान नहीं निकला। हमारी मांग वही रहेगी, आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। हमने अपना आंदोलन वापस नहीं लिया है, मैं, विनेश फोगट (Vinesh Phogat) और बजरंग इस विरोध में एक साथ हैं। यह सब अफवाहें हैं कि हम विरोध से पीछे हट गए हैं।"
आगे साक्षी ने ऑफिस जाने की वजह बताते हुए कहा "मैं एक या दो दिन के लिए कुछ लंबित काम खत्म करने के लिए कार्यालय गई थी। हम अपनी आगे की रणनीति बना रहे हैं कि आगे क्या करना है। मेरे ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं। जब तक हम धरने पर नहीं बैठे हैं, तब तक मैंने ओएसडी (OSD) के रूप में अपने काम को फिर से शुरू कर दिया है और कुछ लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए आई हूं। हम अपनी भविष्य की रणनीति देख रहे हैं।"
ये भी पढ़ेंः आखिर क्यों फिर चर्चा में आए Yash Dayal, किस लिए लोगों से मांगी माफी
बजरंग ने भी अटकलों को खारिज किया
बजरंग पुनिया ( Bajrang Punia) ने एक ट्वीट में कहा, ''हमारे मेडलों को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं. हमारी ज़िंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज है। अगर नौकरी इंसाफ के रास्ते में बाधा बनती दिखी, तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे। हमें नौकरी का डर मत दिखाइए।''
आगे बजरंग ने कहा ''आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं, ये खबरें हमें नुक़सान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं। हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है। महिला पहलवानों की FIR वापस लेने की खबर भी झूठी है और इंसाफ मिलने तक ये लड़ाई जारी रहेगी।''